आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 को हलीम मुस्लिम डिग्री कॉलेज का कार्यवाह प्रधानाचार्य पद पर मैनेजमेंट के द्वारा तैनात की गई डॉ शालिनी मिश्रा का सहयोग न करने वाले सभी टीचर्स V C ऑफिस में बैठक कर रहे है जो कि पूर्व निर्धात था उस पर (वी.सी विनय पांडेय) फैसला करेंगे जब की सच्चाई ये है कॉलेज का अधिक तर इस्तफ डॉ शालिनी मिश्रा का किसी भी तरह से सहयोग नहीं कर रहा है न टाइम पर आना और न ही प्रॉपर क्लास लेना इस पर टोकने पर स्टाफ डॉ.शालिनी को गलत तरीके से आंसर देते ।
और भी बहुत कुछ जिसे डॉ शालिनी मिश्रा बर्दाश्त करना पड़ रहा है।
डिस्ट्रिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




