*कानपुर उत्तर जिले को मोदी की मन की बात में प्रथम स्थान मिला*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर ।कानपुर उत्तर जिले को मोदी की मन की बात में प्रथम स्थान मिला
*कानपुर उत्तर जिले के भाजपा अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने की बैठक व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को पटका पहनाकर स्वागत किया*
*अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को भाजपा स्थापना दिवस 6 अप्रैल को हर घर भाजपा झंडा फहराने का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा*
*जिलाध्यक्ष ने पार्टी के मंडल अध्यक्षों को झंडा वितरण किया और हर घर भाजपा पार्टी झंडा फहराने का हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाने के लिए प्रेरित किया*
*भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय मंत्री व मन की बात के संयोजक रहे रोहित साहू को पटका पहनाकर दी बधाईयां*




