कानपुर नगर उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
जनपद कानपुर नगर उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री हरीश चंदर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा थाना फीलखाना क्षेत्र अंतर्गत मां तपेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पूजा की तैयारियों का निरीक्षण किया व पूजा-अर्चना की एवं मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नवरात्रि के दौरान मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए व पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। मंदिर और व्यस्त स्थानों पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध करने पर जोर दिया।
नवरात्रि और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील भी की गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक फीलखाना भी मौजूद रहे।




