लखनऊ
बिजली विभाग से जुड़ी बड़ी खबर
अवर अभियंता का एक और बड़ा कारनामा मीटर रिचार्ज की जानकारी करने पहुंचे उपभोक्ता पर किया जानलेवा हमला||
अवर अभियंता ने उपभोक्ता को कमरे में बंद कर सहकर्मियों के साथ मिलकर किया जानलेवा हमला||
अवर अभियंता ने सीसीटीवी बंद कर उपभोक्ता के सिर पर लगाया तमंचा और किया लोहे की रॉड से जानलेवा हमला–उपभोक्ता
उपभोक्ता के साथ पावर हाउस गए उपभोक्ता के रिश्तेदार को बहाने से बाहर कर कमरा बंद कर किया जानलेवा हमला||
मीटर रिचार्ज में आ रही समस्या की जानकारी करने पावर हाउस गया था उपभोक्ता||
वर्तमान अवर अभियंता ने अपने कार्यकाल में दिया दूसरी घटना को अंजाम||
पीड़ित उपभोक्ता ने दी गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर||
सवाल यह कि क्या नमो नारायण राय अवर अभियंता है या माफिया और इतना सब कुछ होने के बाद भी उच्चाधिकारी क्यों नहीं करते कार्यवाही||
चिनहट डिवीजन अंतर्गत आने वाले सेक्टर 05 पावर हाउस का मामला||




