कानपुर ब्रेकिंग
थाना बिठूर अंतर्गत संभरपुर ग्राम में कुछ भूमिया और लेखपाल की मिलीभगत से मंदिर के नाम पर कर रहे अवैध कब्जा।
मौजूदा ग्राम प्रधान समभरपुर के बिना किसी जानकारी के हो रहा अवैध रूप से निर्माण, जिसके चलते ग्राम प्रधान ने कब्जे को रोकने के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार।
प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी और संबंधित थाना को भी दिया प्रार्थना पत्र जिससे आवेश में आए भूमाफिया रवि गुप्ता और छत्रपाल ने फोन कर मौजूदा प्रधान दीपक निषाद को दी भद्दी भद्दी गालियां और दी धमकी ।
मौजूदा प्रधान का है कहना की जब मामला कोर्ट में विचाराधीन है तब तक हो रहा अवैध निर्माण रोका जाए।
जिसको रोकने में बिठूर पुलिस दिखी असमर्थ , भूमाफिया जिलाधिकारी और कोर्ट के आदेशों को ताक में रख कर अपनी दबंगई से करा रहे अवैध निर्माण।
जिसके चलते बिठूर पुलिस दबंग भूमाफियाओं के आगे नतमस्तक ।
संबंधित लेखपाल मोटी रकम खा कर बिना पैमाईश के आराजी संख्या 166 व 169 समभरपुर ग्राम पंचायत की जमीन पर करा रहा अवैध कब्जा।
लेखपाल अपने आप को जिलाधिकारी से भी ऊपर समझता है अपने आप को।तभी सारे नियम ताक में रखकर ग्राम समाज की जमीन पर करा रहा अवैध कब्जा।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




