कानपुर में मानो जैसे गांजा माफियाओं की बाढ़ सी आ गई हो।पहले चौकी पनकी मंदिर के चंद कदम दूरी का वीडियो वायरल हुआ था
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर ।कानपुर में मानो जैसे गांजा माफियाओं की बाढ़ सी आ गई हो।पहले चौकी पनकी मंदिर के चंद कदम दूरी का वीडियो वायरल हुआ था*
अब थाना नवाबगंज गंगा बैराज चौकी की सांठगांठ से गांजा माफिया राजेश उर्फ गुंडा राज और उसके गुर्गे गांजा का खुलेआम कर रहे व्यापार।
जिसका वीडियो पुड़िया देते हुए बड़ी तेजी से हो रहा वायरल ।नवाबगंज में चारों तरफ गांजा माफियाओं का बोलबाला हद से ज्यादा बढ़ गया है इनको कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का खौफ जैसे मर ही गया हो,नवाबगंज में कोई बेट्री रिक्शा से तो कोई कटरी से कर रहा है
*गांजा बेचने का काम,वही थाना नवाबगंज पुलिस कानपुर कमिश्नर साहब के मंसूबों पर पलीता फेरते नजर आई,तभी तो गांजा माफियाओं पर नहीं कर रही कोई कार्यवाही।*




