कानपुर के बर्रा निवासी भूपेंद्र सिंह ने साइबर ठगों को लगा दिया चूना।*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर ।कानपुरिया युवक ने साइबर ठगों को ठगा*
*कनपुरिया लोगों को चूना लगाना नही है आसान*
*युवक ने अपने खाते में ठगों से मंगवा लिए 9 हजार 500 रुपए*
*युवक ने गिरवी रखी माँ की चेन छुड़ा कर बेंचने की कही बात। बेंचने के बाद रुपए देने का किया वादा।*
*साइबर ठगों ने CBI ऑफिसर बनकर पोर्न फिल्म देखने के केस में फंसाने की दी थी धमकी।*
*केस से बचने के लिए ठगों ने डेढ़ लाख की डिमांड की थी।*
*युवक ने माँ की चेन बेचकर डेढ़ लाख रुपए देने का आश्वासन दिया।*
*गिरवी चेन को छुड़ाने के लिए दो बार में 9.5 हजार ठगों से मंगवा लिए।*
*ठगों को अभी भी इंतजार है कि युवक चेन बेचकर डेढ़ लाख रुपये देगा।*
*कनपुरिया युवक का शिकार बन चुके साइबर ठगों को अभी तक भनक नहीं लगी कि वो खुद ठग लिए गए हैं।*
*पीएम मोदी की मन की बात में साइबर ठग के कार्यक्रम को देखकर जागरूक हुआ था भूपेंद्र*
*कानपुर के बर्रा निवासी भूपेंद्र सिंह ने साइबर ठगों को लगा दिया चूना।*
*शहर भर में हो रही है भूपेंद्र की प्रशंसा।*
*पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त व साइबर क्राइम प्रभारी ने भी भूपेंद्र के इस कार्य को सराहा*




