पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह का जलवा कायम
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*थाना पनकी अपडेट*
*पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह का जलवा कायम*
*लगातार अपराधियों की आ रही है शामत*
*इसी कड़ी में दबोचा गया एक शातिर चोर*
*पकड़ा गया चोर आयुष्मान प्रताप सिंह उर्फ अखंड प्रताप सिंह है।*
*अभियुक्त आयुष्मान के पास से 2 अदद बंडल बिल्डिंग फिटिंग वायर रंग काला 19 किलो 600 ग्राम, एक अदद बंडल बिल्डिंग फिटिंग वायर सफेद रंग 12 किलो 800 ग्राम व 800 ग्राम तांबा बरामद।*
*अभियुक्त आयुष्मान को विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे।*
*पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक जयराम मिश्रा, उप निरीक्षक यू टी सगीर मुहम्मद, अमित सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमील कुमार, नरेंद्र सिंह व कांस्टेबल बलराम सिंह ने शातिर चोर को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार*




