इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रीय जनता पनकी पुलिस की खुले दिल से तारीफ कर रही है।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*थाना पनकी अपडेट*
*पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कर दिया अपराधियों का जीना हराम*
*अब पनकी थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं।*
*थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के कानूनी हंटर की मार जारी। इसी कड़ी में हुई एक साथ दस गिरफ्तारी।*
*एक नही, दो नही, तीन नही पूरे दस वांछित अभियुक्त चढ़े पनकी पुलिस के हत्थे।*
*पकड़े गए अभियुक्तों में दो महिलाएं भी शामिल*
*दबोचे गए वांछित अपराधी रोहित राजपूत, महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोनू,हिमांशु सेठ उर्फ हिमांशु गुप्ता, मुनीम राजपूत,प्रद्युम्न, साजन चौहान,सुरेंद्र यादव उर्फ भीम यादव, मोहित राजपूत, कुसमा व बीना हैं।*
*सभी अभियुक्तों को कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे।*
*एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद ज़िंदा कारतूस 315 बोर बरामद*
*वांछित अभियुक्तों पर दर्ज़ हैं पहले से कई मुकदमें*
*पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक श्रवण कुमार, जयदीप सिंह, अमित कुमार, निखिल कुमार शर्मा, अजय सिंह, उप निरीक्षक यू टी सत्यम मौर्य,अमित सिंह, महिला उप निरीक्षक यू टी वंदना, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुधीर चौधरी, विजय सिंह, हरिओम सिंह, महिला कांस्टेबल सीमा बानो व सुमन वर्मा ने दिया इस गिरफ्तारी को अंजाम।*
*इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रीय जनता पनकी पुलिस की खुले दिल से तारीफ कर रही है।*




