जयपुर
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में अब लेडी डॉन गिरफ्तार
साईबर थानाधिकारी चन्द्रप्रकाश और उनकी टीम की कार्यवाही।
पुलिस ने लेडी डॉन पूजा सैनी को जयपुर से किया गिरफ्तार।
गैंगेस्टर लॉरेंस और रोहित गोदारा का राजस्थान का काम देखती है पूजा।
वारदात से पहले हथियार सप्लाई करना और पैसा देना है इसका काम
वारदात के बाद हथियार वापस लेने का काम भी है।
इसी लेडी डॉन का फर्जी ID से एक युवक के साथ जयपुर में रह रही थी।
पूजा सैनी कई फर्जी ID भी की गई पूजा से बरामद।
पुलिस की टीम कर रही पूछताछ।
सह संपादक
गिरजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट