*कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन डीसीपी के दिशा निर्देशन में एसीपी के आदेशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी शिवराजपुर अमान सिंह ने होली ,रमजान त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए क्षेत्र में गस्त कर अपराध एवं अपराधियों , अराजकतत्वों की धरपकड़ की कार्यवाही..!*
*थाना प्रभारी अमान सिंह ने क्षेत्र में पुलिस गस्त द्वारा समय समय पर पैदल गस्त एवं शातिर वांछित अपराधियों की पुलिस के गुप्त सूत्रों से जानकारी पर दर्ज मुकदमे में शातिर वांछित की धरपकड़..!*
*थाना पुलिस द्वारा शातिर वांछित अभियुक्त अनिल कुमार को नहर पुल जगदीशपुर मोड के पास से किया गिरफ्तार..!*
थाना प्रभारी द्वारा लगातार एक के बाद एक कार्यवाही से अपराध में संलिप्त उक्त लोगों में मची हलचल.!
*कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट*




