*हत्या के मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने साधु के भेष में पकड़ा*
बाँदा-/ पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में विभिन्न अभियोगों में वांछित तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा हत्या के मामले में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त बाबूलाल पुत्र सिकदार नि0 पल्हरी थाना बिसण्डा जनपद बांदा ने जमीनी बंटवारे के विवाद के लेकर 30.07.1985 को अपनी लाइसेंसी बन्दूक से फायर कर अपने पड़ोसी की हत्या कर दी थी। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था । इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था । अभियुक्त को मा0 जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा दिनांक 28.07.1986 को आजीवन कारावास तथा 2000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया था । अभियुक्त की अपील पर मा0 उच्च न्यायालय द्वारा अभियुक्त को सशर्त जमानत दी गई थी। तथा समय-समय पर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। परन्तु अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होकर फरार चल रहा था । मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए अभियुक्त को फलहारी आश्रम चित्रकूट जनपद सतना (म0प्र0) से गिरफ्तार कर लिया गया । बता दें कि अभियुक्त आश्रम में साधू के भेष में पहचान छुपाकर रह रहा था ।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




