आज कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 94 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गोल चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर माल्यार्पण किया गया ।इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष आशीष मिश्रा जी ने कहा कि हम सभी स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। चन्द्रशेखर आजाद का जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित था और उनका संघर्ष युवाओं के लिए आज भी एक प्रेरणा का स्रोत है। हम सभी को चन्द्रशेखर आजाद के विचारों को जरूर पढ़ना चाहिए, ताकि हम स्वतंत्रता के वास्तविक अर्थ और उसकी असली कीमत को समझ सकें। इस अवसर पर संगठन सदस्य सुरेश त्रिवेदी, अभिमन्यु सिंह भदौरिया, हर्षित गुप्ता, आशुतोष यादव, चितरंजन कुशवाहा, गोपेन्द्र सिंह भदौरिया, करिश्मा वर्मा आदि उपस्थित रहे।




