कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के अलग अलग थाना क्षेत्रों में शस्त्र लाइसेंस का गलत उपयोग करने पर कई के वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लेते हुए डीएम कानपुर जितेंद्र कुमार सिंह के सख्ती के चलते कुल पांच लाइसेंस किए गए निरस्त…!*
शस्त्र लाइसेंस का खुलेआम हर्ष फायरिंग कर ,एवं बीच सड़क पर खुलेआम फायरिंग कर भय दवाब बनाने जैसे उक्त प्रकरण में संलिप्त होने पर डीएम ने लिया एक्शन…!*
उक्त प्रकरण में पांच निरस्त के नाम क्रमशः…अजय शर्मा देवकी नगर नौबस्ता निवासी अपने घर की छत पर हवाई फायरिंग कर वीडियो वायरल होने पर हुआ पिस्टल का लाइसेंस हुआ निरस्त…!*
*(2:) बर्रा थाना क्षेत्र केफत्तेपुर निवासी धीरेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा शिवराजपुर में बीच सड़क पर हर्ष फायरिंग करने पर पिस्टल का लाइसेंस निरस्त..!*
*कानपुर के हिंसा के आरोपी चमनगंज निवासी हाजी वसी की दो पिस्टल लाइसेंस निरस्त एवं अब्दुल रहमान की पिस्टल लाइसेंस निरस्त…!*
कानपुर डीएम द्वारा लगातार एक बाद एक कार्यवाही कर शस्त्र लाइसेंस का गलत ट्रैक से प्रयोग करने पर लाइसेंस निरस्तीकरण से लाइसेंस धारकों में मची हलचल…!
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




