*पुलिस कमिश्नर द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री आनन्देश्वर एवं श्री खेरेश्वर महादेव मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
जनपद कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश के पुलिस कमिश्नर ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री आनन्देश्वर परमट एवं श्री खेरेश्वर महादेव मन्दिर शिवराजपुर एवं गंगा घाटों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रांगण, आने-जाने के मार्ग, सीसीटीवी निगरानी, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं अन्य सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री दिनेश त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध श्रीमती अमिता सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरुपनगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।




