शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान, समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरा
लखनऊ(आरएनएस ) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बाजार में लगातार गिरावट के चलते मध्य वर्ग की गाढ़ी कमाई डूब रही है, लेकिन सरकार इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।उन्होंने ‘डबल इंजन’ की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब दुनिया भर से निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए भव्य आयोजन किए जा रहे हैं, तब पहले अपने ही देश के निवेशकों को सुरक्षित करने की जरूरत है। बिना मजबूत आर्थिक नीतियों के केवल प्रचार करने से न तो बाजार में स्थिरता आएगी और न ही निवेशकों का भरोसा बहाल होगा।बीते कुछ महीनों में निफ्टी और सेंसेक्स के खराब प्रदर्शन के चलते यह खबरें सामने आ रही हैं कि भारतीय शेयर बाजार इस साल दुनिया के उभरते बाजारों में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले शेयर बाजारों में शामिल हो गया है। थाईलैंड और फिलीपींस के बाद भारतीय शेयर बाजार तीसरे सबसे कमजोर बाजार के रूप में दर्ज किया गया है।अखिलेश यादव ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में एक ओर 80 करोड़ लोग सरकारी अनाज पर निर्भर हैं और दूसरी ओर जिन लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई शेयर बाजार में लगाई थी, वे भी कंगाल हो रहे हैं। ऐसे गंभीर आर्थिक हालातों में भी भाजपा सरकार जनता को बहलाने-फुसलाने और झूठे दावे करने में व्यस्त है। उन्होंने इसे आर्थिक ठगी करार देते हुए मांग की कि सरकार इस ठगी को तुरंत बंद करे और निवेशकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।
शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान, समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरा
Leave a comment
Leave a comment




