एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान, 155 छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
लखनऊ(आरएनएस )। एसजेएनपीजी कॉलेज (केकेसी) लखनऊ में 67 यूपी वाहिनी एनसीसी की उपइकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के 155 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
शिविर के दौरान 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता और किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने सभी कैडेट्स को नियमित रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल एवं बटालियन के एएनओ मेजर के.के. शुक्ला की उपस्थिति में शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बटालियन सूबेदार मेजर रंजीत कुमार, सूबेदार गिरमन थापा, ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनंद कुमार, हवलदार आनंद प्रताप और हवलदार श्याम बाबू शुक्ला भी उपस्थित रहे।रक्तदान शिविर में कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी ने सामाजिक सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाया और दूसरों की मदद के लिए प्रेरित किया।
एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान, 155 छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
Leave a comment
Leave a comment




