UP के जौनपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 10 मुस्लिम छात्राओं ने हिज़ाब उतारने से इंकार करते हुए एग्जाम ही छोड़ दिया। कॉलेज प्रबंधन ने बिना हिज़ाब उतारे इन बालिकाओं को प्रवेश देने से इंकार कर दिया था। HS के प्रथम हिंदी के पेपर में ज़ैनब, फातिमा, मरियम, काशिफा सहित 10 छात्राओं का पेपर छूटा हैं।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




