छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन में विज्ञान की उपयोगिता बताया गया
कानपुर नगर, डा0 अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड कानपुर में पद्म श्री सम्मानित प्रो0 एचसी वर्मा द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धक उद्धोधन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रो0 वर्मा द्वारा गणितीय सूत्रों के माध्यम से जीवन के मूल्य एवं अध्ययन की दिशा के साथ विज्ञान की बारीयिों के बारे में बताया गया साथ्ज्ञ ही दैनिक जीवन में विज्ञान कीउपयोगिता को भी समझाया गया। उन्होने किताबी ज्ञान को तार्किक रूप्ज्ञ से समझने एवं रोजमर्रा की व्यवहारिक घटनाओं के माध्यम से समझने पर जोर देते हुएबताया कि हमें चुनौतियों से भागना नही चाहिये, अपितु उन्हे स्वीकार करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता संस्थान की निदेशक प्रो0 रचना अस्थाना ने तथा संचालन डा0 अनुज श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डा0 रोहित शर्मा, श्रीनाथ द्विवेदी, प्रो0 पीके कमानी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट