*IAS अधिकारी हो तो कानपुर जिलाधिकारी जैसा*
कानपुर
IAS जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर ने रविवार को अचानक बिरहाना रोड अर्बन PHC सेंटर पहुँच कर सरकारी सुविधाओं की जाँच किया, तो गज़ब का खुलासा हुआ वहाँ मौजूद डॉक्टर दीप्ति गुप्ता ने 25 मरीजों को बिना देखे सरकारी रजिस्टर में बेहतरीन इलाज कर दिया, कलेक्टर साहब IAS अफ़सर है, मरीज़ की तबीयत जानने के लिए फ़ोन लगाया और मरीज से पूछा डाक्टर साहिबा इलाज कैसा कर रही है, सरकारी दवाएं सब मिल रही है, मरीज़ बोला साहब हम तो बीमार नही है हॉस्पिटल क्यो जाएंगे, फिर क्या DM साहब ने दूसरे, तीसरे कर सबको फोन लगवाया पता चला सब मरीज एकदम ठीक है और अपने घर पर है, उनका इलाज सिर्फ सरकारी कागजों में हो रहा हैं, फ़िर क्या कलेक्टर साहब ने मौके से बेहतरीन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्टिंग करते हुए दोषी डाक्टर और मेडिकल अफ़सर के ख़िलाफ़ शासन को कार्यवाही करने का पत्र भेज दिया, आप खुद सुनिये DM की ज़ुबानी.
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




