*आर.टी.ओ अपडेट*
*डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी टाइम्स एंड स्पेस न्यूज*
*मुख्यमंत्री के आदेशानुसार आर.टी.ओ के प्रवर्तन दल ने की बड़ी कार्यवाही।*
*हाई वे पर सड़क के किनारे की अवैध पार्किंग का किया खात्मा।*
*आर.टी.ओ प्रवर्तन विदिशा सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रवर्तन अधिकारियों ने सड़क के किनारे अवैध ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही।*
*हाई वे पर अवैध ढंग से खड़े वाहनों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।*
*और यही अवैध पार्किंग बनती है राहगीरों की मौत का कारण*
*ए.आर.टी.ओ प्रवर्तन कहकशां , अंबुज, आर के वर्मा, यात्री कर अधिकारी मानवेंद्र सिंह,अनिल सिंह है व दीपक सिंह ने जनपद में पड़ने वाले राजमार्गों व अन्य मार्गों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान*
*सड़क के किनारे अवैध पार्किंग व नो पार्किंग के अभियोग में कुल 145 चालान किए गए।*
*ए.आर.टी.ओ प्रवर्तन कहकशां ने कहा, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।*




