कानपुर ब्रेकिंग
*सचेडी थाना क्षेत्र में अपराध और भ्रष्टाचार की बहार*
*सरिया चोर माफिया की दबंगई के साथ खुलेआम बड़े स्तर पर चोरी का कारोबा
र लगातार चलाया जा रहा है*
*सचेडी थाना अन्तर्गत क्षेत्र में सरिया माफिया के तथाकथित गुर्गे द्वारा भौंती में सरिया चोरी सप्लाई का कारोबार तेज*
*सचेडी थाना क्षेत्र भौती प्रतापपुर निवासी सरिया चोर माफिया कई अपराधिक मामलों में दर्ज़ मुकदमों में शामिल नाम का व्यक्ति कानपुर पुलिस प्रशासन को दे रहा है चकमा*
*जिम्मेदार विभाग के क्षेत्र के अधिकारीगढ़ों की मिलीभगत से चल रहा है सरिया चोरी सप्लाई का कारोबार*
*भौंती प्रतापपुर स्थित ट्रेडर्स की दुकानों में भेजा जा रहा है चोरी की गई टनों सरिया*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट




