*जसपुरा में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा*
जसपुरा/बांदा। रविवार को जसपुरा झझरी तिराहा से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा के मार्ग में प्रमुख स्थानों जैसे झारखण्डेश्वरी, बड़ा मंदिर, पुराना बसस्टैंड, इंटरकालेज, देवी मंदिर, और कस्बा चौराहा का समावेश था। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने सिर पर जल कलश रखकर श्रद्धा भाव से यात्रा की शुरुआत की। भक्तगण मंत्रोच्चार और जयकारों के साथ यात्रा में शामिल रहे। आयोजन के प्रमुख आयोजक सतेंद्र सिंह जसपुरा ने इस धार्मिक अनुष्ठान के महत्व को बताया और श्रद्धालुओं से समाज में शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। यात्रा का समापन कस्बा चौराहा पर हुआ, जहां प्रमुख समाजसेवी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
बाँदा- ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




