*समाजवादी पार्टी करती है हर वर्ग का सम्मान पीडीए पंचायत में बोले रामबरन कुरील।*
टाइम्स एंड स्पेस
सूरज मिश्रा संवाददाता
उन्नाव । सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व प्रत्याशी सफीपुर विधानसभा रामबरन कुरील द्वारा विधानसभा सफीपुर के सफीपुर ग्रामीण व सफीपुर नगर के मियाँ बाजार में पी डी ए पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में आये हुवे सम्मानित कार्यकर्ताओं का स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया गया । कार्यक्रम में आये हुवे पीडीए के लोगों को पीडीए के बारे में कई अहम बाते बताते हुवे आज के हालातों पूर्व प्रत्याशी सफीपुर रामबरन कुरील ने बात रख्खी और कहा सरकार आमजनमानस को निराश कर रही है वहीं पूर्व की समाजवादी सरकार में चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुवे किसी बहकावे में न आकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की । कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन नसीम अहमद,ऐनुल हशन कादरी ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर राधाकृष्ण प्रधान,आकाश भारती पूर्व ब्लाक प्रमुख,आजाद भारती,राजाराम,गुलाब,मेहीलाल,रंजीत,शियाराम,शमशाद,सईदुल हशन,पप्पू,अबरार अंसारी,दानिश अली,हिमांशू गौतम,सुशील कुमार सहित भारी संख्या में पीडीए के लोग उपस्थित रहें ।




