* *श्रद्धालुओं ने काटा हंगामा, रोडवेज बस के ड्राइवर- कंडक्टर गायब*
बाँदा – प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ स्नान अपने अंतिम पड़ाव में है। महाशिवरात्रि के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हो रहा है। भगदड़ की घटनाओं के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के अफसरों के जमकर पेंच भी कसे हैं ।लेकिन इसके बावजूद सरकारी उदासीनता सरकार की मंशा पर कुठाराघात करने से बाज नहीं आ रही है। यूपी के बांदा में यूपी राज्य परिवहन निगम रोड़वेज के जिम्मेदारों की लापरवाही का वीडियो सामने आया ।है जहां महाकुंभ जाने के लिए सैकड़ो यात्री बसों की राह देख रहे हैं। बसे खड़ी हैं लेकिन उनमें स्टाफ नदारद है। बांदा रोडवेज में दर्जनों की तादाद में बसे मौजूद हैं लेकिन ड्राइवर कंडक्टर मौके से गायब हैं। जिसको लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है, सैकड़ों की तादाद में प्रयागराज जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा और उन्होंने बांदा रोडवेज में ही हंगामा खड़ा कर दिया। कई घंटे से बसों के इंतजार में आक्रोशित इन श्रद्धालुओं ने जमकर नारेबाजी की और रोडवेज विभाग को सीएम के आदेशों की अवहेलना करने का दोषी बताया। इन श्रद्धालुओं का कहना था कि सरकार महाकुंभ जाने के लिए हर तरह की सुविधा सरकार मुहैया करा रही है लेकिन जिम्मेदार रोडवेज के अफसर और कर्मचारी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। और कई घंटे के इंतजार के बावजूद अभी तक बसों में स्टाफ ही नहीं आया। श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। इन श्रद्धालुओं का कहना है कि सीएम योगी की सरकार महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसके लिए तमाम कोशिश कर रही है निर्देश जारी किए जा रहे हैं लेकिन अफसर उन निर्देशों को नहीं मान रहे जिसके चलते श्रद्धालु परेशान हैं। यात्री श्रद्धालुओं ने तत्काल रोडवेज बसों के स्टाफ की वापस लौटने और बसें महाकुंभ प्रयागराज ले जाने के लिए मांग की है।
बाँदा, ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




