*थाना जूही पुलिस का खेल निराला एक नाबालिक निर्दोष को पास्को लगाकर जेल भेज डाला*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
थाना जूही पुलिस का खेल निराला एक नाबालिक निर्दोष को पास्को लगाकर जेल भेज डाला*
*जूही साईं पुरवा निवासी कृष्णा जिसकी आधार कार्ड में अंकित जन्म तिथि 09/04/2008 जो साफ जाहिर करता है कि लड़का नाबालिक है,चौकी प्रभारी गौरव चौधरी ने 19 वर्ष दिखा कर पास्को लगाकर जेल भेज दिया।*
*थाना जूही के मिलिट्री कैंप 2019 बैच के गौरव चौधरी ने अपना गुड वर्क दिखाने के चक्कर में एक ऐसा लड़का चुना जिसके खिलाफ वर्तमान में एक भी मुकदमा नहीं था ऐसे नाबालिक बच्चे कृष्णा का बिना आधार कार्ड चेक किए मुकदमा लगाकर भेज दिया जेल।*
*2019 बैच के गौरव चौधरी चौकी प्रभारी ने शायद अभी अपने पूरे क्षेत्र का कायदे से लगता निरीक्षण नहीं किया वरना अपराधियों के पहचान अच्छे से होती या फिर शायद ऐसा हो सकता है चौकी क्षेत्र के अपराधियों से हो गई महोदय की यारी*
*2019 बैच गौरव चौधरी शायद अपने क्षेत्र के मोस्ट वांटेड अपराधियों को भूल गए है वरना तालाब में कटिया न डालकर सीधे समंदर में हाथ डाल कर बड़ी संख्या में शिकार कर गुड वर्क दिखा देते,शायद ऐसा करना इनके वश में नहीं था*
जूही साईं पुरवा के मोस्ट वांटेड अपराधियों से चौकी प्रभारी गौरव चौधरी की सांठगांठ क




