*3 साल के अपहरण बच्चे को पुलिस ने किया बरामद,90हज़ार रु में बेचा जा रहा था बच्चा*-
बाँदा/ उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में एक 3 साल के मासूम के अपहरण से पुलिस के हाथ पैर फूल गए। एसपी अंकुर अग्रवाल के द्वारा खोजबीन करने के लिए चार टीम लगाई गई। जिसके बाद बच्चे को सकुशल बरामद किया गया ।इसके बाद जो मामला सामने आया उससे पुलिस के होश उड़ गए। पीड़ित के पड़ोसी ने ही पुरानी रंजिश को लेकर बदला लेने के लिए बच्चे का अपहरण किया था और उसे 90हज़ार रुपए में बेचने की तैयारी कर रहा था। वह बच्चे को बेच पाता इससे पहले ही पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
यह पूरा मामला मरका थाना क्षेत्र के कुम्हेणा गांव का है ।जहां के रहने वाले जगजीवन ने 17 फरवरी को पुलिस को बताया कि उसका 3 साल का बच्चा अचानक घर से लापता हो गया है ।पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन की जांच टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों से जानकारी जुटाई तो मामले में रंजिश का मामला सामने निकल कर आया। पूछताछ में आरोपी रामधनी ने बताया कि 14 साल पहले उसकी बेटी को भगाने में पड़ोसी का हाथ था। जिससे वह रंजिश मानता था। इसी कारण उसने कानपुर के रहने वाले अरविंद से मुलाकात की जिसकी ससुराल मर्का में है और उसको बच्चे को बेचने की बात तय हुई। आरोपी रामधनी ने सोचा कि बच्चे को बेच दूंगा तो पैसे भी मिल जाएंगे और पुरानी रंजिश का बदला भी पूरा हो जाएगा। इसी के चलते उसने 3 साल के मासूम बच्चे का अपहरण किया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है एक आरोपी अभी भी फरार है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




