कानपुर नागर निगम वाहन की टक्कर लगने से युवक की हालत गंभीर*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के मध्य जोन के फजलगंज थाना क्षेत्र में नगर निगम की गाड़ी ने मारी युवक को ज़ोरदार टक्कर…*
नाग निगम वाहन की टक्कर लगने से युवक की हालत गंभीर*
उक्त प्रकरण की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी एवं थाना पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी..!
एक्सीडेंट का प्रकरण फजल गंज थाना क्षेत्र के स्लाटर हाउस के पास का*
वाहन में बिना नंबर के सड़क पर दौड़ रही नगर निगम की गाड़ी ने विशाल बाल्मिकी नमक युवक को ले लिया अपने चपेट में…*
नगर निगम के वाहन को शोभित बाल्मिकी नाम का युवक चला रहा था।*
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मिल एरिया कविंद्र खटाना एवं सहयोगी हेड कांस्टेबल ब्रजपाल सिंह ने सर्वप्रथम उक्त घायल युवक इलाज हेतु एंबुलेंस से हैलट अस्पताल भिजवाया।*
युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।*
गाड़ी का ड्राइवर शोभित है पुलिस की हिरासत में*
कानपुर नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लापरवाही से बिना नंबर से शहर में नगर निगम की गाडियां बिना नंबर प्लेट के सड़को पर दौड़ रही




