कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट अपडेट…!
दागी अधिवक्ताओं के बाद दागी पुलिस कर्मियों की संख्या हुई जारी ।*
160 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध परिनिंदा प्रविष्टि की कार्यवाही करते हुए दंडित किया गया ।*
21 पुलिस कर्मियों पर FIR हुई दर्ज ।*
एडिशनल सीपी हरीश चन्दर के मुताबिक 2024 से लेकर अब तक के है दागी पुलिसकर्मी ।*
बार और लायर्स एसोसिएशन के द्वारा दागी पुलिस कर्मियों की लिस्ट जारी करने का बनाया गया था दवाब ।…*
एडिशनल सीपी के मुताबिक 2024 से लेकर अब तक मारपीट, जालसाजी और दुष्कर्म जैसे अन्य आरोपी से घिरे 21 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है।*
इसमें एसीपी कलेक्टरगंज मोहसिन खान के साथ-साथ ,दो एसआई, 10 हेड कांस्टेबल,8 कांस्टेबल शामिल है।*
आरोपो से घिरे सभी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच हुई शुरू।*
आरोपो से घिरे 160 पुलिस कर्मियों पर लापरवाही अनुशासनहीनता लंबे समय से गैर हाजिर जैसे आरोपों में दोषी पाए जाने पर उन्हें परिनिंदा प्रविष्टि के तहत दंडित किया गया।*
इसमें इंस्पेक्टर, एस आई, कांस्टेबल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल है।*
160 पुलिस कर्मियों में पूर्वी जोन के 89, पश्चिमी जोन के 41, साउथ जोन के 37, सेंट्रल जोन के 24, ट्रैफिक विभाग के तीन पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं।*
जिन्हें जांच अधिकारियों ने परिनिंदा प्रविष्टि कानून के तहत दंडित किया है।..
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट




