बिगुल बजाकर पडकियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने का लिया संकल्प
कानपुर नगर,सखी कंेद्र की महामंत्री नीलम चतुर्वेदी द्वारा लडकियों को आत्मरक्षा के गुर का प्रशिक्षण देने के लिए बिगुल बजाकर शुरूआत की गयी। इसके पीछे का कारण युवतियों और महिलाओं के उत्पीडन की बढती संख्या है। सखी केंद्र द्वारा कानपुर की 50 बस्तियों एवं 3 कॉलेज में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देेने का कार्य सुनिश्चित किया गया है।
सखी केंद्र की महामंत्री नीलम चतुर्वेदी के नेतृत्व में रानी का बगीचा सामूदायिक केंद्र में आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु पशिक्षण शिविर का आयोजन किया गा और 5 हजार युवतियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने का बिगुल बजाकर संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में नीलम चुतर्वेदी ने कहा कि आज युवतियों और महिलाओं के ऊपर उत्पीड बढता जा रहा है और उनकी यह पूरी कोशिश रहती है कि उन्हे न्याय की प्रक्रिय से जोडकर न्याय दिलाया जाये। बताया कि सखी केंद्र द्वारा कानपु की 50 बस्तियों एवं 3 कॉलेजों में सेल्फ डिफेंस की ट्रेने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके अंतर्गत ब्लैक बेल्ट शिक्षक बस्तियों की महिलाओं तथा लडकियो ंको 15 दिन ट्रेनिग देंगे, जिससे वह स्वयं में मजबूत हो सकें और यही युवतियां और महिलाये अन्य को भी ट्रेनिंग दे सकें।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट