पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य-तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाएंगी बीजेपी
कानपुर । भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय अभियानों के प्रमुख एवं मॉनिटरिंग टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्रीय कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में आगामी अभियानों की रूप-रेखा तय की गई और उनके सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाएंगा यह कार्यक्रम क्षेत्र के सभी 17 जिलों के 20,845 बूथों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेंगे इसी दिन से बजट पर सम्मेलन एवं प्रेस वार्ता कार्यक्रम की भी शुरुआत होगी जो 23 फरवरी तक चलेगा इस दौरान पार्टी के नेता एवं विशेषज्ञ आम जनता को बजट की विशेषताओं से अवगत कराएंगे और इसकी व्यापक जानकारी देंगे, प्रकाश पाल ने कहा कि इन अभियानों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अभियानों के प्रमुख एवं मॉनिटरिंग टीम के सदस्य सभी 17 जिलों में कार्यक्रमों की निगरानी करेंगे साथ ही जिलाध्यक्षों और क्षेत्रीय अभियान प्रमुखों को भी यह जिम्मेदारी दी गई है कि सभी कार्यक्रम सौ प्रतिशत सफलता पूर्वक संपन्न हों इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी, राहुल बच्चा सोनकर, विधायक मनोज राजपूत, अजीत छाबड़ा, सर्वेश कठेरिया, पुष्पा तिवारी, हर्ष द्विवेदी, पवन पांडे, राजन सक्सेना जितेंद्र सचान अमित परिहार उपस्थित रहे उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।




