विधायक ने पत्नी के संग धनकुट्टी अस्पताल का किया भूमि पूजन
कानपुर । समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने पत्नी पूर्व मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के साथ धनकुट्टी अस्पताल का अथक प्रयासों के बाद भूमि पूजन किया अमिताभ बाजपेई ने कहा कि मैं विकास कर रहा हूं धनकुट्टी अस्पताल बनवा रहा हूं किसी को मिर्ची लगे तो मैं क्या करूं आगे कहा कि 18 दिसंबर 2017 में जब मैं विधायक बना तो जनता ने कहा कि 1995 में अस्पताल था जिसकी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है पुनः धनकुट्टी अस्पताल को फिर से बनाया जाए नगर निगम द्वारा बारात शाला का प्रस्ताव पारित हो चुका था लेकिन जनता ने जन आंदोलन से खत्म करा दिया था सदन के दौरान अशोक केसरवानी, प्रभाकर शुक्ला ने याचिका कराई जिसको सदन में उठाया गया याचिका प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को गई लेकिन मामला नगर निगम का था इसलिए विकास मंत्री को भेजा गया नगर निगम सदन में अपनी बात को उठाया तो नगर निगम ने कहा कि अस्पताल चला नहीं सकते अथक प्रयासों के बाद नगर आयुक्त तथा उच्च अधिकारियों से मिलकर कई प्रयास किया धनकुट्टी अस्पताल की एनओसी मिली जब जाकर भूमि पूजन कराकर फिर से धनकुट्टी अस्पताल बनाकर आर्य नगर विधानसभा के साथ शहरवासी इसका लाभ ले पाएंगे इस अवसर पर विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपाई, अशोक केसरवानी प्रभाकर शुक्ला, नीरज, पार्षद रजत कौशिक बाजपेई, दीपा यादव, सौरभ गुप्ता, ओम शुक्ला, चंकी गुप्ता, सौरभ गुप्ता, गगनदीप सिंह, चंद्राकर शुक्ला हरिओम पांडे, सर्विस यादव, अंबर त्रिवेद्वी कृपाशंकर त्रिवेदी, अवधेश बाजपेई, रोशन गुप्ता, पप्पन शर्मा, सुशील तिवारी आदि लोग रहे।




