बेटी के ऑपरेशन में व्यस्त परिवार के घर चोरों ने लगाई घात, दस लाख किए पार
कानपुर । हनुमंत विहार में शातिरों ने खाली पड़े घर का ताला तोड़कर 10 लाख का माल पार कर दिया घटना के वक्त पीड़ित परिवार बेटी का ऑपेरशन कराने के लिए अस्पताल गया था हनुमंत विहार के अर्रा क्षेत्र में रहने वाले वीर सिंह क्रेन चालक हैं परिवार में मां उर्मिला, पत्नी मोहिनी, दो साल की बेटी दिव्यांशी, दो माह का बेटा दिव्यांश है वीर के मुताबिक बेटी दिव्यांशी को आंतों में तकलीफ है पांच फरवरी को बर्रा के निजी अस्पताल में उसकाे भर्ती कराया, जहां उसका ऑपरेशन हुआ पूरा परिवार बेटी की तीमारदारी के लिए दिन में अस्पताल में रहता है सात फरवरी की रात अस्पताल में रुके सुबह पड़ोसी मुन्ना तिवारी ने फोन कर घर का ताले टूटे पड़े होने की जानकारी दी वह आनन-फानन घर पहुंचे तो मेनगेट का ताला टूटा पड़ा था शातिरों ने घर में लगा कैमरा भी तोड़ दिया मेनगेट से दाखिल होने के बाद चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर 1.5 लाख नकद और 7.5 लाख का जेवर ले गए। शातिरों ने अलमारी में टंगे कोट और जूते तक नहीं छोड़े पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी चेक किए तो एक संदिग्ध वैगन आर कार दिखी इसका नंबर स्पष्ट नहीं है पुलिस को अंदेशा है कि चोर इसी कार से आए थे एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश में चार टीमें लगाईं गई हैं।।




