खुले नाले और पुलिया बनी लोगों के जीवन का संकट
शहर में कई स्थानों पर सडक किनारे नालों को अभी तक नही ढका गया, आये दिन होते है हादसे
कानपुर नगर, शहर में दर्जनो अव्यवस्थाएं ऐसी है जो आम नागरिकों के जीवन से सीधा जुडी है और कहीं न कहीं उन्हे प्रभावित करती नजर आती है, उसमें चाहे मार्ग व्यवस्था हो या प्रकाश, टूटी सडके हो या खुले नाले, अतिक्रमण हो या जाम की स्थिति इन हर प्रकार की समस्याओं से प्रतिदिन शहरवासियों का सामना होता है और कभी-कभी लोग दुघर्टनाओं का शिकार भी होती है। इसी प्रकार एक कार की टक्कर में टूटी पुलिया से एक स्कूटी सवार गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बडी मुश्किल से जहां बाहर निकाला तो वहीं उसका सारा सामान गंदे पानी में भीग गया।
शहर में कई स्थानों पर सडक किनारे बडी नलियों को अभी तक कवर नही किया गया है, जिससे आये दिन इन नालियों में जानवर गिरते है साथ ही अन्य दुघर्टनाये भी देखने को मिलती है। इसी प्रकार रविवार की सुबह बर्रा-2 में पडने वाली पुलिस पर एक कार ने एक स्कूटी सवार दुर्गेश शर्मा को टक्कर मार दी, जिसके बाद स्कूटी सवार से बैलेंस खो दिया और सीधे पुलिया के नीचे गदें पानी मंे स्कूटी सहित जा गिरा। गनीमत रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नही आई, लेकिन उसके पास मौजूद कीमती सामान पानी में भीग गया। स्थानीय लोगो के आपसी सहयोग से युवक को पानी से बाहर निकाला गया और बाद में किसी प्रकार उसकी स्कूटी को भी निकाला गयां लोगों का कहना है कि यह पुलिस खतरनाक हो चुकी है, कई बार क्षेत्रीय पार्षद तथा नगर निगम अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी गयी लेकिन आज तक पुलिस बनवाने का काम नही कराया गया। फिलहाल खुली नालियों के स्थान लोगों के लिए खतरा बन चुके है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट