15 दिन से चल रहा रक्षा प्रतिष्ठानों का प्रदर्शन पीएम को ज्ञापन से हुआ समाप्त
कानपुर (आरएनएस )। आर्डिनेंस फैक्ट्री इंप्लाईज यूनियन के आवाहन पर सभी रक्षा प्रतिष्ठानों पर कर्मचारियों का जारी 15 दिवसीय आंदोलन समाप्त हो गया मजदूर संघ के पदाधिकारियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित 5 प्रमुख मांगों का ज्ञापन कार्यकारी निदेशक आलोक कुमार कोई सौंपा गया जिसमें मृतक आश्रितों की नियुक्ति व निगमीकरण रद करने की मांग की कानपुर के ओईएफ, पैराशूट फैक्ट्री, आयुध निर्माणी, ऑर्डिनेंस इक्यूपमेंट फैक्ट्री समेत सभी रक्षा प्रतिष्ठानों पर प्रमुख मांगों को लेकर बीते 15 जनवरी से कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू किया था, जो कि आज 30 जनवरी तक जारी रहा आंदोलन के आखिरी दिन आयुध निर्माणी के बाहर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंप्लाईज यूनियन से संबद्ध भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने 5 प्रमुख मांगे करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय के सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाए, ठेका श्रमिकों को स्थायी रोजगार प्रदान किया जाए आयुध निर्माणी के सभी सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति तक सरकारी कर्मचारी बने रहने की गारंटी दी जाए और प्रसार भारती मॉडल लागू किया जाए महामंत्री कमल किशोर ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम की व्यवस्था सरकार लागू करे रक्षा मंत्रालय के सभी मृतक आश्रितों को एक बार 100 प्रतिशत छूट प्रदान करते हुए अनुकंपा के आधार पर भर्ती किया जाए और एक जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू किया जाए इन 5 प्रमुख मांगों को लेकर कर्मचारियों ने कार्यकारी निदेशक आलोक कुमार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा इस मौके पर शिवेंद्र सागर शर्मा, अजय पाल, जग तारन सिंह, आफताब अहमद, विजय सिंह, दीपक उपाध्याय, चंद्र शेखर, कमलेश पांडेय, देवेश भाटिया, मंगेश, अजय, अनिल, अनुराग वर्मा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।




