आयुक्त ने जिला पंचायत बोर्ड की बैठक को अवैध घोषित किया
* *विधायक के पत्र पर आयुक्त ने की कार्यवाही*
बांदा। पिछले सप्ताह जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी। जिसमें सदर विधायक व जिला पंचायत के सदस्यों सहित जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई थी। बैठक में जिला पंचायत के सभी सदस्य सहित विधायक सदर व अन्य जनप्रतिनिधि जिला पंचातय के सभी वार्डों में समान बजट की मांग कर रहे थे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष में बैठक के बीच में बैठक को समाप्त करने की घोषणा करके चलते बने थे। वहीं जिला पंचायत सदस्यों सहित सदर विधायक ने इस बात की जानकारी आयुक्त सहित उच्चाधिकारियों को देते हुए बोर्ड की बैठक को अवैध करार देने की मांग की थी। आयुक्त सदर विधायक के पत्र को संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत बोर्ड की बैठक को अवैध करार देते हुए शासन को पत्र भेजकर प्रकरण से अवगत करा दिया है। आयुक्त ने अपने भेजे पत्र में पूरे मामले की जानकारी शासन को विस्तार से दी है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन की रिपोर्ट




