हमीरपुर पुलिस के हौसले परत चोर मस्त जनता त्रस्त
चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती बीते एक साल से अब तक दर्जनों हो चुकी चोरियां लगातार हो रही चोरियां का खुलासा ना होने से पुलिस की कार्य पर कस्बे वासियों ने उठाए सवाल चोरी जैसी घटनाओं को खुलासा ना होने से लोग का पुलिस से उठता जा रहा विश्वास चोरी यो का खुलासा न होने से सामाजिक संगठन भी प्रशासन से चुके शिकायत आरोपी है कि शिकायत कर थाना मैं बस मुकदमे लिखी और भूल जाए कोतवाली राठ कस्बा क्षेत्र में अब तक चोरियां का खुलासा न होने से चोरों का आतंक जारी आखिर पुलिस सुराग लगाने में नाकाम क्यों आखिर क्यों राठ कोतवाली पुलिस चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में नहीं देख रही दिल चुप्पी नगरवासिये ने पुलिस अगस्त पर भी सवाल उठाए ताबड़तोड़ वारदातों से लोग परेशान
अजय कुमार की रिपोर्ट




