*कानपुर बिठूर विधानसभा से विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र*
टाइम्स एंड स्पेस चैनल
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*पिछले कई वर्षों से विवादों में रहने वाला शहर का नामी अस्पताल रीजेंसी उपचार के नाम पर मरीजों से कर रहा है मनमानी धनउगाही*
*शहर के प्रसिद्ध अस्पताल रीजेंसी में हो रहे भ्रष्टाचार पर विधायक ने जताई नाराज़गी*
*बताया जाता है कि जिस तरह से पूर्व में भी सर्वोदय नगर कानपुर स्थित रिजेंसी अस्पताल अपने भ्रष्ट कारनामों से उजागर है तो वहीं विधायक ने गरीबों की जान से हो रहा है खिलवाड़ पर जताई है नाराजगी*
*ग़रीब जनता के साथ किया जाता है आर्थिक शोषण, जहां प्रदेश भर के मरीजों की बड़ी संख्या में रहती है मौजूदगी, तो वहीं सारी सुविधाएं होने के बावजूद भी सरकारी योजनाओं को किया जाता है अनदेखा और बड़े स्तर पर दिखती हैं अनियमिताएं*
*सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम पैनल से पूर्व में किया गया था अस्पताल को बाहर, उसके बावजूद भी धड़ल्ले से बिना मानक के हो रही है मनमानी तरीकों से धन उगाही*
*वहीं विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच करवाने के लिए किया अनुग्रह*