महाकुंभ मेला क्षेत्र जाएंगे CS, DGP, भगदड़ हादसे की लेंगे ग्राउंड रिपोर्ट, गाडियों के लिए प्रयागराज की सीमाएं खुलीं..
महाकुंभ भगदड़ हादसे को लेकर पांच अधिकारियों की टीम प्रयागराज जाएगी. महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान से पहले भगदड़ मच गई थी. मंगलवार देर रात करीब 2 बजे मची भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई. महाकुंभ में अब अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है. सीएम योगी ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ में बुधवार की सुबह भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. मुख्यमंत्री योगी आज फिर प्रयागराज आ सकते हैं. तीन फरवरी को पड़ने वाले वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. लखनऊ महाकुंभ में अब अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है.सरकार ने मृतकों के परिवारों को ₹25-25 लाख की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है. इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव और डीजीपी को गुरुवार को घटनास्थल का दौरा कर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. वे हालात का जायजा लेंगे और रिपोर्ट सौंपेंगे.
ब्यूरो प्रयागराज
अंशुमाली सिन्हा की रिपोर्ट