कानपुर..
*कल दिनांक 29.01.2025 को थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ पशु चोर
क्षेत्र में सक्रिय हैं। उर्छी रेलवे अंडर पास के पास नाका लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर आकर मुड़ने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा आवाज देकर रुकने का प्रयास किया गया तो तेजी से भागने लगे जिससे गाड़ी स्किड हुई, उनमें से एक व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा जिसपर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। उसमें एक अभियुक्त घायल हुआ है। दूसरे व्यक्ति को टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया। पूछने पर गोली लगे व्यक्ति ने अपना नाम राजेंद्र गौतम पुत्र राजाराम निवासी बिल्हौर थाना बताया व दूसरे व्यक्ति का नाम जीतू पुत्र रामसिंह निवासी कल्याणपुर है ।आपराधिक इतिहास देखने पर ज्ञात हुआ है कि राजेंद्र पर लगभग 13 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें मुख्य रूप से गोवध, पशु क्रूरता और भैंस चोरी के मुकदमे हैं। घायल को उपचार हेतु CHC बिधनू भेजा गया है जहां से उच्च लेवल के लिए रेफर किया गया है। अपराधी द्वारा चलाई गई गोली उ0नि0 संदीप के बगल से निकली है जिसको एहतियातन प्राथमिक चिकित्सा हेतु CHC बिधनू भेजा गया है। प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर रंजीत कुमार द्वारा दी गई बाइट*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कैमरा मेन विकास द्विवेदी