कानपुर ब्रेकिंग
कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास लगी फल व सब्जी की दुकानों से क्षेत्र में रहने वाला दबंग कलीम करता है अवैध वसूली
किसी दुकान से 10 हजार तो किसी दुकान से 15 हजार तक की जाती है महीने की वसूली
सूत्रों के अनुसार फल वा सब्जी वालों पर दबंग दिखाता है रौब, छेत्रीय पुलिस में इन दुकानों का पैसा देने की बताता है बात
सूत्र,,
फल व सब्जी विक्रेताओं को पैसा ना देने पर मारपीट का करना पड़ता है सामना व जान से मारने एवं दुकान को हटाने की मिलती है धमकी
इसी के चलते एक फल लगाने वाले दुकानदार आकाश गौतम ने ऑल आउट पीकर आत्महत्या करने की करी कोशिश
आनन-फानन में उसके परिवार के लोगों ने उसको आरसी नर्सिंग होम में कराया भर्ती, इसके बाद उसकी जान बच सकी
पीड़ित आकाश गौतम के अनुसार कलीम ने उसकी दुकान हटाने की और उसको मरवाने की दी थी धमकी
तुरंत इलाज मिलने के कारण आकाश अब खतरे से बाहर है और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच चुका है
सूत्र के अनुसार क्रॉसिंग के पास बनी फल व सब्जी की 8 से 10 दुकानों से दबंग कलीम करता है, महीने की वसूली या लेता है रोज के रोज अवैध वसूली का पैसा
क्या यह मामला क्षेत्रीय पुलिस के संज्ञान में है? अगर नहीं है तो पुलिस के अधिकारियों को इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेना चाहिए
इस तरह से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।
पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर क्रॉसिंग का है
डिस्टिक हैड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट