सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज-महाकुंभ में भगदड़ के बाद 5 बड़े बदलाव किए गए,हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए,पूरा मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित हुआ,किसी भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं,VVIP वाले सभी पास रद्द किए गए ,किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन प्रवेश प्रतिबंध,सुगम आवागमन के लिए रास्ते किए गए वन-वे,जिले में आने वाले वाहनों को सीमा पर रोका जा रहा ,4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध के आदेश जारी किए गए,श्रद्धालुओं से प्रशासन की निर्देश मानने की अपील ,किसी भी अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें,बदलावों का उद्देश्य कुंभ में भीड़ को नियंत्रित करना
लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज,उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे सीएम योगी,सुबह 9.45 बजे GPO पार्क, हजरतगंज जाएंगे
अयोध्या-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आज अयोध्या दौरा ,मिल्कीपुर विधानसभा में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे,12 बजे विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक,युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम,1 बजे से केरला पब्लिक स्कूल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेंगे
अयोध्या-मिल्कीपुर उपचुनाव में आज डिंपल यादव करेंगी प्रचार ,कुमारगंज से मिल्कीपुर तक डिंपल यादव का रोड शो,9 किलोमीटर का रोड शो करेंगी डिंपल यादव ,फैजाबाद एयरपोर्ट से कुमारगंज के लिए रवाना होंगी ,लगभग ढाई घंटे चलेगा डिंपल यादव का रोड शो
दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह आज जनसभा,रोड शो करेंगे,रोहिणी विधानसभा, वजीरपुर विधानसभा में जनसभा,शालीमार बाग, नई दिल्ली विधानसभा में जनसभा
संभल-आज संभल फिर पहुंचेगी न्यायिक जांच आयोग कमेटी,संभल हिंसा मामले में तीसरी बार पहुंचेगी जांच कमेटी,3 सदस्यीय जांच कमेटी दर्ज करेगी गवाहों के बयान,1 दिसंबर, 21 जनवरी को संभल पहुंची थी जांच कमेटी,18 पुलिसकर्मियों, 62 आम लोगों के बयान हो चुके दर्ज,30 जनवरी को सुबह 10 बजे संभल पहुंचेगी जांच टीम
अलीगढ़ -शहर में ऑटो चालकों का लुटेरा गैंग है सक्रिय,ऑटो चालक ने ₹50 हजार की लूट को दिया अंजाम,इलाके में कुछ ही दिनों के अंदर तीसरी लूट की वारदात,हथियार गर्दन पर रख कर लूट, पीड़ित को उतारकर फरार,पीड़ित ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी घटना की जानकारी,इलाका पुलिस पीड़ित को थाने ले गई, जुटा रही जानकारी,महुआखेड़ा थाना इलाके के क्वार्सी बाईपास ग्रीन अपार्टमेंट की घटना
कन्नौज -सात शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर घोषित किए गए,तिर्वा, गुरसहायगंज और सदर कोतवाली पुलिस का एक्शन,सदर के तीन, गुरसहायगंज व तिर्वा के 2 – 2 अपराधी हिस्ट्रीशीटर घोषित,एसपी विनोद कुमार जिले के शातिर अपराधियों ने की कार्रवाई
अलीगढ़-नकल के रुपये न देने पर छात्रों की पिटाई ,कमरा बंदकर छात्रों को बेरहमी से पीटा ,घायलों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची,कॉलेज प्रिंसिपल के आदेश पर दबंग स्टाफ पीटा ,सूचना के आधार पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी,थाना गंगीरी इलाके के कपूरी देवी डिग्री कॉलेज का मामला
कानपुर-कानपुर में गौकशो की पुलिस से मुठभेड़,सेन पुलिस पर गौकशो ने झोंका फायर,जवाबी कार्रवाई में गोतस्कर हुए घायल, भर्ती,दोनों आरोपियों पर कुल 13 मुकदमे दर्ज है ,थाना क्षेत्र में स्थित उर्छी रेलवे अंडर पर मुठभेड़
बहराइच-दबंगों ने अधिवक्ता के साथ जमकर की मारपीट,अधिवक्ता को गाली देने पर शुरू हुआ विवाद,कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित KDC के सामने हुई मार-पीट,मारपीट पर फटा अधिवक्ता का हाथ, लगे 5 टांके,पुलिस ने मेडिकल कालेज में कराया मेडिकल परीक्षण,तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज,पुलिस ने आरोपी अनुज को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार,कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित KDC के सामने का मामला
बहराइच-सास को खाना खिलाने को लेकर हुआ विवाद,विवाद में जेठानी व देवरानी के बीच मारपीट,मासूम बच्चे शिव की पत्थर लगने से फटी नाक,मारपीट में पति पत्नी व 5 साल का मासूम घायल,दरगाह थाने में सुनवाई न होने का घायलों का आरोप,थाना दरगाह इलाके के अशोका डीहा गांव का मामला
मेरठ-युवक को घर से बुलाकर हमलावरों ने गोली मारी,गोली लगने से युवक घायल अस्पताल में भर्ती,युवक की पत्नी का शादी से पहले आरोपी से था प्रेम प्रसंग,गोली की आवाज़ सुन भीड़ मौके पर पहुंचे लोग,भीड़ को आता देख 4 से 5 हमलवार मौके से फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस हमलवारों की तलाश में जुटी,लोहियानगर थाना क्षेत्र के अलीबाग कॉलोनी की घटना
कन्नौज -15 साल पुराने एनडीपीएस मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा,अभियुक्त को 28 दिन कठोर कारावास की सुनाई सजा,एडीजे द्वितीय ने सुनाई सजा, 5500 रुपए का अर्थदंड,15 साल से जमानत पर था अभियुक्त अनिल,सकरावा थाना क्षेत्र का रहने वाला है अभियुक्त
झांसी -फरार चल रहे बदमाशों संग पुलिस की मुठभेड़,सोने का कलश चोरी करने का दुस्साहस किया था,दरोगा और चौकीदार पर जानलेवा हमला किया था,शीतल कुशवाहा और उसके दो साथियों ने की थी घटना,पुलिस टीम ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद ,झांसी के टोडी फतेहपुर में हुई है पुलिस मुठभेड़
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट