*महाकुंभ जा रहे दर्शनार्थियों को रोके जाने पर व्यवस्था जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक*
टाइम्स एंड स्पेस
संवाददाता
गोविंद मिश्रा की रिपोर्ट
फतेहपुर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह ने महाकुंभ मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत जनपद के सदर एवं खागा स्थित होल्डिंग एरिया का पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल के साथ निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के खाने – पीने, ठहरने,यातायात प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया कि शुद्ध पेयजल, शौचालय, एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें की होल्डिंग एरिया में चिकित्सकों की टीम 24 घंटे तैनात रहे।
उपजिलाधिकारी सदर/खागा को निर्देशित किया की खाने- पीने की व्यवस्था निरन्तर होल्डिंग एरिया में चलाते रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप,अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र एसडीएम सदर प्रदीप कुमार रमन,एसडीएम खागा डॉo अभिनीत कुमार, सहित संबंधित उपस्थित रहे।