*No Helmet,petrol full, कानपुर में डीएम के आदेशों की पेट्रोल पंप मालिक उड़ा रहे धज्जियां*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज चैनल
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी
*कोने में खड़े दिखे ट्रैफिक पुलिस सिपाही और मोबाइल फोन में रहे व्यस्त*
*शहर में क़ानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही जनता,अपराध और भ्रष्टाचार का ढीकरा फुट रहा ट्रैफिक पुलिस सिपाहीयो और पुलिस विभाग में कार्यरत सिपाहियों पर*
*वहीं जब पुलिसिया कार्यवाही होती है तो पहुंच जाते हैं उच्च अधिकारियों के पास मगरमच्छ के आंसू लेकर, और इल्ज़ाम लगाते दिखते हैं खाकी पर*
*कुछ ही दिन पहले कानपुर डीएम ने एक ऑटो चालक को गणतंत्र दिवस पर दिया था सम्मान,और अपने साथ हुए व्यवहार को ट्रैफिक पुलिस सिपाही की कार्यवाही को बताया था चालक ने गलत*
*वहीं जब चाहा किसी भी समय चलते सड़क पर खड़ी कर देते हैं ऑटो और ई रिक्शा, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं शहर में बढ़ती जा रही हैं*
*वहीं उच्च अधिकारियों के सख़्त आदेश के बाद ट्रैफिक पुलिस सिपाही भी अब ड्यूटी समय किनारे खड़े नज़र आते हैं, उच्च अधिकारियों के डर के डर के कारण नहीं कर पा रहे गलत तरीके से किसी भी दिशा में चलने वाले ऑटो और ई रिक्शा का चालान*
*ग़रीबी की दुहाई देने वाले गलत तरह से सड़क पर ऑटो और ई रिक्शा चालकों पर कार्यवाही को अब किया जाएगा अनदेखा*
*सुबह से शाम तक सड़क किनारे ड्यूटी देने वाले ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के सिपाही अपने पैरों पर खड़े रहकर अब देखती रहेगी सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं और भ्रष्टाचार*
*मजबूर ट्रैफिक पुलिस सिपाही की कौन सुनेगा अब उन्हीं की आप बीती, चालान करे तो समस्या न करे तो समस्या*
*वहीं समाजिक स्तर पर पेट्रोल पंपों के मालिकों द्वारा डीएम के आदेशों का किया जा रहा हनन*




