*कानपुर जिलाधिकारी ने एक ऑटो चालक को बनाया चीफ़ गेस्ट*
*कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के ग़रीब पीड़ित समाज के लिए तत्पर प्रयासरत और देवतुल्य कार्य के लिए, दि ग्राम टुडे हिंदी दैनिक परिवार सैल्यूट करता है*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज खास खबर
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी
(8127316965)
*चालक राकेश कुमार सोनी को कानपुर डीएम ने गणतंत्र दिवस पर बनाया चीफ़ गेस्ट, कलेक्ट्रेट में साथ रहकर तिरंगा फहराया, इस क्षण को देख ऑटो चालक राकेश सोनी हुआ भावुक*
*ऑटो चालक ने कानपुर डी एम जितेंद्र प्रताप सिंह का किया धन्यवाद और उनके इस कार्य के लिए कहा कि कानपुर के डी एम देवता स्वरूप है हर पीड़ित का दर्द समझने वाले हैं*
*कानपुर ट्रैफिक पुलिस विभाग में कार्यरत एक सिपाही ने 30 दिसंबर को ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी को सरेआम बेइज्ज़त किया था। ऑटोवाले के मुंह में प्लास्टिक का डंडा डालने का प्रयास किया था। कोई सुनवाई नहीं हुई तो ऑटो चालक शुक्रवार को DM के पास पहुंचा और अपमान की बात बताकर रो पड़ा*।
*वहीं जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर चालक को चीफ़ गेस्ट बनाकर कलेक्ट्रेट बुलाया और तिरंगा भी साथ फहराया उसका सम्मान किया, और चालक के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले ट्रैफिक सिपाही के खिलाफ़ उचित कार्यवाही की जायेगी आश्वासन दिया*




