*कोतवाली औरैया व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तगण को 3800/- रूपये व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार
-*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*कार्यवाही-* अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमान महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 21/01/25 को कोतवाली औरैया व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0- 38/2025 धारा 304 बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तगण- रोहित व देवा को 3800/- रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर संबंधित 02 अभियोगो का सफल अनावरण किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 13.01.2025 को श्री अनुराग मिश्रा पुत्र गिरिजेश मिश्रा निवासी आर्य नगर कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा कोतवाली औरैया पर लिखित सूचना दी गई कि प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ दिनांक 13.01.25 को ककोर से स्कूटी द्वारा अपने घर औरैया जाते समय दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा दर्शन महाविद्यालय के पास पीछे से आकर मेरी पत्नी का पर्स छीन कर तेजी से भाग गए है जिसके आधार पर थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 38/25 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना दिनांक 21.01.2025 को स्वाट/सर्विलान्स व कोतवाली औरैया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगण- 1. रोहित कन्जड़ व 1850/- रूपये 2. देवा को 1950/- रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर साईकिल सहित ग्राम बरमूपुर नहर पुलिया के पास से समय करीब 02.20 AM बजे गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान अभियुक्तगण बताया कि औरैया-दिबियापुर रोड पर स्कूटी से महिला का पर्स छीना था तथा लगभग 20 दिन पहले एक महिला व पुरुष से सरकारी अस्पताल अछल्दा के पास से एक मगल सूत्र की चैन छीनी थी जिसे एक राह चलते व्यक्ति को 7000/- रुपये मे बेच दिया था और रुपये बाँट लिये थे। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली औरैया के मु0अ0स0 38/24 व थाना अछल्दा के मु0अ0सं0 279/2024 मे धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-*
1. रोहित कन्जड़ पुत्र राजू नि0 मोहल्ला नरायनपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 19 वर्ष
2. देवा पुत्र सन्तोष निवासी ग्राम हारामऊ डेरो थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 20 वर्ष
*अनावरित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 38/2025 धारा 304,317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद औरैया
2. मु0अ0स0 279/2024 धारा 309((4),351(2),317(2) बीएनएस थाना अछल्दा जनपद औरैया
*बरामदगी-*
1. एक लेडीज पर्स सफेद मटमैला चित्तीदार
2. दो नाखून पोलिस
3. एक रूमाल
4. एक एन्ड्रोईड मोबाईल वीवो वी 20(अभि0 रोहित कन्जड़)
5. कुल 3800/-रूपये नकद(छीने हुए)
6. एक मोटर साईकिल होण्डा साईन रगं काला लाल (बिना नम्बर प्लेट)
अभि0 रोहित कन्जड़ का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 244/22 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 260/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
प्रथम टीम- प्रभारी निरीक्षक स्वाट/सर्विलान्स टीम श्री राजीव कुमार, उ0नि0 प्रशांत कुमार मय टीम
द्वितीय टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री ललितेश नारायण त्रिपाठी कोतवाली औरैया, उ0नि0 जाकिर हुसैन, उ0नि0 मनोज कुमार मिश्रा, हे0का0 दुर्गेश मणि त्रिपाठी, हे0का0 रामसुन्दर शर्मा, का0 आशू धौजिया




