फायर ब्रिगेड अपडेट*
*कल्याणपुर थाना के अंतर्गत प्लॉट नंबर 41,42,43 के मकान में लगी भीषण आग।*
*सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर फजल गंज फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी तुरंत पहुंची घटना स्थल पर*
*आग मिर्जापुर शिवली रोड स्थित मकान के किचेन व गैस सिलेंडर में लगी थी।*
*फायर कर्मियों ने कड़ी मेहनत व सूझ बूझ से पा लिया आग पर काबू*
*आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।*
*कोई जनहानि की सूचना नही है।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट