यातायात को बिगाड़ रहे ई रिक्शा चालकों पर प्रशासन की कड़ी कार्यवाही
सूरज मिश्रा संवाददाता
गंगाघाट उन्नाव! गंगाघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह द्वारा आए दिन रोड पर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे और जाम का कारण बने हुए ई रिक्शा चालकों पर करी गई कार्यवाही गंगाघाट के राजधानी मार्ग पर रोजाना जाम को बढ़ावा दे रहे बैटरी रिक्शा की बढ़ती संख्या रोजाना गंगाघाट पुल पर जाम का कारण बनी हुई है बीच रोड पर वाहन खड़ा कर जाम लगा रहे ई रिक्शा चालकों को कई बार गंगाघाट प्रशासन द्वारा समझाया गया परंतु बात ना सुन रहे सवारी भरने के चक्कर में बीच रोड पर जाम लगाने वाले ई रिक्शा चालक जिनमें अधिकतम नाबालिक लड़के हैं जिनके पास लाइसेंस भी नहीं रहता और कई बार दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं जिसके चलते गंगाघाट की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वारा लगभग 50 वाहनों को पकड़कर कोतवाली गंगाघाट लाया गया जो की यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चला रहे थे




