प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन गंगाघाट द्वारा एम आर एफ सेंटर का किया गया निरीक्षण
ब्यूरो उन्नाव
स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत दिनांक 19 जनवरी, 2025 को प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन गंगाघाट द्वारा एम आर एफ सेंटर का निरीक्षण किया गया। केयर टेकर से डोर टू डोर संगृहीत सूखे / गीले कूड़े के प्राथकीकरण कार्य व मात्रा सहित स्टॉक पंजिका पर उपलब्ध पृथक 2 मटेरियल का अवलोकन कर श्रमिकों को कार्य में गति लाने, सामग्री को व्यवस्थित व निर्धारित स्थलों पर ही रखने सहित परिसर में पौधों की निराई गुड़ाई कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत कान्हा गौशाला के निरीक्षण पर भूसा चारा सहित चोकर गुड और अन्य सामग्री का भौतिक और अभिलेखीय मिलान किया गया। नवजात गौवंश को अन्य गौवंश से पृथक संरक्षित करने के निर्देश देते हुए सचेत किया गया कि अध्यक्ष महोदया अथवा अधिशाषी अधिकारी महोदय के औचक निरीक्षण के पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर नियमित सजग रहें।




