कचरा प्रबंधन साहस संस्था एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन की ओर से नुक्कड नाटक कर जागरूक किया गया
ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर में साहस संस्था एच डी एफ सी बैंक (परिवर्तन) कि ओर ग्राम पंचायत जैतीपुर में सेमरा, गणेश खेरा, बडी बाजार मे नुकड नाटक के माध्यम से गीला, सूखा, घरेलु हानिकारक कचरा को इधर उधर न न फेके न जलाने इसके लिए विस्तार पूर्वक बताया गया कौन से कचरे किस, डस्टविन में रखनी है ।और सूखे कचरे का रिसायकल होगी गीले कचरे को कम्पोष्ट बनाने के लिए बताया गया साहस संस्था कि ओर से बताया गया कि कोई भी कचरा बेकार नही होता है और अपने जिवन में प्लास्टिक, पन्नी कम उपभोग करे और मर्किट जाने तो कपड़े का झोला का उपभोग करे इस नुक्कड़ नाटक में फिल्ड सुपर वाइजर देवलोक पटेल उपस्थित रहे।




